उन्नाव में पटाखों की दुकानों पर प्रशासन की छापेमारी:दिवाली से पहले सुरक्षा मानकों की जांच, कई उल्लंघन मिले

उन्नाव में दिवाली से पहले जिला प्रशासन ने पटाखों की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अब्बासपुर स्थित पटाखा बाजार में प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की, जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई। छापेमारी के दौरान एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ आईपीएस दीपक यादव और मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। टीम ने बाजार की सभी दुकानों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान लाइसेंस, एनओसी और सुरक्षा मानकों की जांच की गई। अधिकारियों ने आग बुझाने वाले उपकरणों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली और खराब या अनुपलब्ध उपकरणों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कई दुकानों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिस पर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। टीम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना अनुमति या वैध लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि त्योहार के समय छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है। एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्धारित मानकों के अनुरूप ही पटाखों की बिक्री करने के निर्देश दिए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि दुकानों के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखा जाए और अग्निशमन यंत्र हर समय क्रियाशील स्थिति में रहें। सीओ दीपक यादव ने जानकारी दी कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी। पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो बिना अनुमति के संचालित हो रही दुकानों की जांच करेंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अवैध बिक्री पाए जाने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने दुकानदारों को सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने आग लगने की स्थिति में प्रारंभिक नियंत्रण के उपाय बताए और सभी को बाजार में पर्याप्त दूरी बनाकर दुकानें लगाने की सलाह दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rG2qjWQ