झांसी में मंदिर की ग्रिल से युवक ने लगाई फांसी:भाई बोला-बारिश से फसल खराब हो गई थी, बीज खरीदने के भी पैसे नहीं थे
झांसी के एक मंदिर में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले उसने माथा टेका, फिर रस्सी का फंदा मंदिर की ग्रिल से बांध कर गर्दन को झटका दे दिया। सुबह स्थानीय लोग मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो युवक का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। परिजनों का कहना है कि बारिश के चलते फसल खराब हो जाने से किसान आहत था। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा की है। भगवंतपुरा के रहने वाले 40 साल के उमेश यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव की भगवंतपुरा में ही डेढ़ बीघे खेती की जमीन है। इसी जमीन पर खेती कर वह अपने दो बच्चे 11 साल की बेटी राशि और 14 साल के बेटे ऋषि और पत्नी का भरण पोषण करते हैं। उमेश के चचेरे भाई भरत यादव ने बताया कि उमेश यादव के पास खेती के अलावा आय का दूसरा साधन नहीं है। उन्होंने अपने खेत पर सब्जी लगाई हुई थी लेकिन, इस बार हुई बारिश के चलते पूरी उपज खेत में ही सड़ गई। इसको लेकर उमेश काफी परेशान थे। उन्होंने कई बार कर्ज लेने की भी कोशिश की लेकिन, उन्हें कर्ज भी नहीं मिल पा रहा था। भरत ने बताया कि बारिश के चलते इतनी स्थिति खराब हो गई थी कि उपज से लाभ तो दूर बीज भी नहीं बच सका। यही कारण रहा कि उमेश ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सूरज ढलने से पहले मंदिर पहुंच गया था किसान मृतक उमेश यादव के चचेरे भाई भरत ने बताया कि मंदिर के पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उमेश सुबह लगभग 4 बजे मंदिर पहुंचे थे। उनके हाथ में रस्सी थी। लेकिन किसी को इस बात का इल्म नहीं था कि वह क्या करने जा रहे हैं। यहां मंदिर में उमेश ने माथा टेका। इसके बाद जब वहां आसपास कोई नहीं था, तो फांसी लगा ली। तीन फीट ऊंची ग्रिल से लगाई फांसी किसान उमेश यादव ने जिस तरह फांसी लगाई, उसे देखकर किसी को समझ नहीं आ रहा कि सिर्फ तीन फीट ऊंची मंदिर की ग्रिल से उन्होंने फांसी कैसे लगाई। जबकि, उमेश की लंबाई ही साढ़े पांच फीट है। वहीं, परिजनों का कहना है कि उन्होंने पहले ग्रिल में रस्सी बांधकर फंदा बनाया, फिर उसे गले में डालकर गर्दन को झटका दे दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अब पुलिस इस मामले में ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर तीन फीट ऊंची ग्रिल से फांसी कैसे लगाई। हालांकि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने कोई शंका या शिकायती पत्र नहीं दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ET93Ior
Leave a Reply