आगरा की वेदा बॉलीवुड फिल्म “पुतुल” में बनीं लीड एक्टर:7 साल की वेदा 9 फिल्मों के साथ 70 से ज्यादा कर चुकीं हैं वीडियो एड्स

आगरा के एसआरके मॉल में शुक्रवार को बाल कलाकार वेदा अग्रवाल अभिनीत फिल्म ‘पुतुल’ का विशेष प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर, लेखक राधेश्याम पिपलवा, एक्टर और लीड रोल निभाने वाली वेदा अग्रवाल मौजूद रहीं। महज 7 साल की वेदा आगरा की रहने वाली हैं और अब तक 70 से अधिक वीडियो ऐड्स और 9 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म ‘पुतुल’ एक न्यूक्लियर फैमिली की कहानी पर आधारित है, जिसमें मां-बाप के आपसी मतभेद और तलाक की स्थिति में बच्चों पर पड़ने वाले भावनात्मक असर को दिखाया गया है। इस संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म में वेदा ने ‘पुतुल’ यानी गुड़िया का किरदार निभाया है। उनके अभिनय ने दर्शकों को भावुक कर दिया। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर राधेश्याम पिपलवा ने बताया कि यह फिल्म न्यूक्लियर फैमिली में बढ़ते तनाव और रिश्तों में आती दूरियों के बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “पिछले दशक में फैमिलीज बहुत तेजी से बिखर रही हैं, और इसी सामाजिक सच्चाई को सामने लाने के लिए ‘पुतुल’ बनाई गई है। चाइल्ड एक्ट्रेस वेदा अग्रवाल ने इसमें बेहद प्रभावशाली अभिनय किया है और अपने किरदार को बहुत अच्छे से जिया है।” वहीं फिल्म की साइड रोल एक्ट्रेस मानसी राज, जिन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सहित कई फिल्मों में काम किया है, ने ‘पुतुल’ के बारे में बताते हुए सबसे पहले कहा कि “पुतुल एक गुड़िया का नाम है।” उन्होंने बताया कि फिल्म में वे एक ट्रैवल ब्लॉगर के किरदार में हैं, जो मसूरी की यात्रा के दौरान पुतुल यानी वेदा अग्रवाल से रास्ते में मिलती हैं। मानसी ने कहा, “यह फिल्म भावनाओं से भरी एक खूबसूरत कहानी है, और इसमें वेदा के साथ मेरी जोड़ी और अनुभव दोनों ही यादगार रहे।” वेदा ने बताया कि यह किरदार उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। 3 महीने का यह सफर रहा। कई बार उन्हें भावनात्मक दृश्यों के दौरान रोना भी पड़ा, लेकिन उन्होंने हर सीन को पूरी ईमानदारी से निभाया। वेदा ने कहा, “तीन महीने की यह फिल्म जर्नी मेरे लिए बहुत खास रही। मैंने बहुत कुछ सीखा और हर दिन कुछ नया अनुभव किया।” वेदा अग्रवाल मूल रूप से आगरा की हैं और काम के सिलसिले में अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रह रही हैं। नन्हीं उम्र में अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से वेदा ने साबित किया है कि आगरा की यह बच्ची फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनने की राह पर है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NyTn85k