मेरठ में डीएम ने बार एसोसिएशन द्वार का किया उद्घाटन:अधिवक्ताओं को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताया
मेरठ में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मुख्य कलेक्ट्रेट द्वार और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के मुख्य द्वार के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को समाज का एक महत्वपूर्ण अंग बताया और उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, मेरठ के अध्यक्ष राजीव कुमार त्यागी (एडवोकेट) ने की, जबकि संचालन महामंत्री अमित राणा (एडवोकेट) द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति और अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इनमें पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार तोमर, रविन्द्र कुमार सिंह, धीरेन्द्र तोमर, पूर्व महामंत्री मुकेश त्यागी, आनन्द कश्यप, विमल कुमार तोमर शामिल थे। इसके अतिरिक्त, एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन रामपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष कुमारी, उपाध्यक्ष अनोज गिरी, जितेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) आकाश कुमार शर्मा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य साधना कुमारी, बीर कुमार शर्मा, सुशील कुमार यादव, कान्ति प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OvkEKzm
Leave a Reply