परिवहन निगम की बसें तैयार:दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को नहीं होगी परेशानी, 90 बसें रवाना की गईं
फर्रुखाबाद में पीसीएस परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। रविवार को होने वाली इस परीक्षा में दूसरे जनपदों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने अभ्यर्थियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए व्यापक तैयारियां की हैं। रोडवेज बस स्टैंड पर अतिरिक्त बसें तैनात की गई हैं। पीसीएस की यह परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परिवहन निगम ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया है कि दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद में लखनऊ से भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर शनिवार को ही कई बसें लखनऊ भेजी गई थीं। इसके अतिरिक्त, अन्य बसें भी रोडवेज बस स्टैंड पर तैयार खड़ी हैं। वर्कशॉप प्रभारी गौरी शंकर ने बताया कि शनिवार शाम 3:00 बजे तक रोडवेज वर्कशॉप से कुल 90 बसें विभिन्न मार्गों पर रवाना की जा चुकी थीं। इनमें से कुछ बसें सुबह ही लखनऊ के लिए प्रस्थान कर चुकी थीं, जबकि अन्य जनपद के विभिन्न रूटों पर सेवा देंगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PujWNpx
Leave a Reply