Bigg Boss 19: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी के साड़ी लुक हैं गजब, फेस्टिव सीजन के लिए लें आइडिया
एक्ट्रेस नीलम गिरी इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने मैटेलिक कलर की शाइनी साड़ी पहनी है. जिसके बॉर्डर पर जरी वर्क है और कर्व डिजाइन दिया गया है. एक्ट्रेस ने क्रिस्टल नेकपीस, ड्रॉप इयररिंग्स और बैंगल्स के साथ लुक को इनहैंस किया है. बालों को सॉफ्ट वेव्स करके खुला छोड़ा है और ब्लश मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
नीलम गिरी का ये लुक भी फेस्टिव सीजन में रीक्रिएट किया जा सकता है. उन्होंने पिंक कलर की साड़ी वियर की है, जिसके बॉटम और पल्लू पर हैवी जरी वर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने साथ में ब्रोकेड फैब्रिक का पफी स्लीव्स ब्लाउज वियर किया है. हाथों में गुलाबी चूड़ियां और मिनिमम एसेसरीज के साथ उनका ये लुक फेस्टिव परफेक्ट है.
एक्ट्रेस नीलम गिरी के ये लुक भी फेस्टिव सीजन के लिए बेहतरीन लगेंगे. उन्होंने शाइन फैब्रिक की साड़ियां वियर की हैं. जिन पर लाइट एम्ब्रेयर वर्क किया गया है. एक्ट्रेस ने अपने हेयर स्टाइल से लेकर मेकअप तक को काफी सिंपल रखा है और नेकपीस, इयररिंग्स, बैंगल्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है.
फेस्टिवल पर हैंडलूम साड़ियां खूब जंचती हैं. ऐसे में आप नीलम गिरी की तरह टरक्वायज ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. एक्ट्रेस ने लेफ्ट शोल्डर पर साड़ी को सिंपल तरीके से ड्रेप किया है साथ में डार्क ब्लू कलर के ब्लाउज और चूड़ियों से कंट्रास्ट क्रिएट हुआ है.
नीलम गिरी ने डार्क ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी से साथ रेशम की एंब्रॉयडरी का ब्लाउज पेयर किया है जो उनके लुक को रिच बना रहा है. साथ में मैचिंग नेकपीस, पोल्की झुमके और बैंगल्स का सेट उनकी साड़ु को परफेक्ट मैच दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने ब्लश मेकअप किया है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करके वन साइड खुला रखा है.
फेस्टिवल पर कुछ हल्का पहना चाहती हैं तो नीलम का ये लुक रीक्रिएट करें. उन्होंने यलो कलर की प्लेन साड़ी पहनी है, जिसके साथ पिंक कलर का बनारसी ब्लाउज पेयर किया है. ये दोनों ही कलर फेस्टिव सीजन में वाइब्रेंट लुक देते हैं. एक्ट्रेस ने मैचिंग बैंगल सेट के साथ ईयररिंग पहने हैं. ओवरऑल लुक सिंपल है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O9pcE3Y
Leave a Reply