त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों, विशेष रूप से गोरखपुर से कई दिशाओं में विशेष ट्रेनें रवाना होंगी। गोरखपुर से चलेंगी विशेष ट्रेनें गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे का प्रमुख जंक्शन होने के कारण यहां से सबसे अधिक पूजा विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। 14 नवम्बर को ही गोरखपुर से पुणे, मुंबई, गुवाहाटी, बहराइच, अमृतसर और जोधपुर जैसे बड़े शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष गाड़ी सुबह 05.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी और गोंडा होकर जाएगी। 01080 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा विशेष गाड़ी दोपहर 14.30 बजे रवाना होगी। यह गोंडा, कानपुर सेंट्रल और वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) से होते हुए जाएगी। 05634 गोरखपुर–नारंगी (गुवाहाटी) पूजा विशेष गाड़ी शाम 16.55 बजे सीवान और छपरा होते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी। 01416 गोरखपुर–पुणे पूजा विशेष गाड़ी शाम 17.30 बजे रवाना होगी, जो गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और झांसी होकर जाएगी। 04830 गोरखपुर–जोधपुर पूजा विशेष गाड़ी रात 23.25 बजे प्रस्थान करेगी। यह बस्ती, अयोध्या धाम जं. और लखनऊ से होकर अपने गंतव्य तक जाएगी। गोरखपुर होकर गुजरने वाली अन्य विशेष गाड़ियाँ इनके अलावा कई पूजा स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरेंगी, जिससे यहां के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। इनमें प्रमुख हैं — 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी, जो सुबह 10.15 बजे छपरा से चलकर गोरखपुर पहुंचेगी। 06530 गोमतीनगर-बेंगलुरु विशेष गाड़ी, जो दोपहर 12.20 बजे गोमतीनगर से चलकर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर और देवरिया सदर होते हुए बेंगलुरु जाएगी। अन्य रूटों पर भी मिलेगी सुविधा गोरखपुर के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य स्टेशनों से भी पूजा विशेष गाड़ियां रवाना होंगी। इनमें प्रमुख हैं : टनकपुर-अछनेरा (05062), बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (01052), छपरा-उधना (05115), थावे-पटना (03216), छपरा-जालना (07652), और बलिया-उधना (09042) ट्रेनों को रखा गया है। इन ट्रेनों के चलने से त्योहारों में घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें लंबी वेटिंग की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने टिकट की स्थिति की जांच करें और समय से पहले स्टेशन पहुंचें। प्रशासन ने यह भी बताया कि भीड़ को देखते हुए स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
https://ift.tt/qIkcipO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply