कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में सिग्नलिंग प्रणाली के ‘पार्शियल एक्सेप्टेंस टेस्ट’ की शुरुआत की गई है। पांच किलोमीटर लंबे इस खंड में सिविल निर्माण और सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य तेजी से जारी है। इस सेक्शन में कुल पांच स्टेशन (बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता) शामिल हैं। इन सभी स्टेशनों पर सिग्नल इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। सिग्नलिंग एंड टेलीकॉम विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री दीपक पांडे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बारादेवी से नौबस्ता तक कुल 24 सिग्नल लगाए गए हैं, जिनमें बारादेवी स्टेशन पर 8, नौबस्ता स्टेशन पर 10 तथा किदवई नगर, वसंत विहार और बौद्ध नगर स्टेशनों पर प्रत्येक पर 2-2 सिग्नल शामिल हैं। सिग्नल इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद उनकी टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत, पहले सभी पांच स्टेशनों पर सिग्नल के लिए इनडोर केबलिंग की गई और ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना भी स्थापित किए गए। प्रारंभिक जांच के लिए पिको टेस्ट के माध्यम से वायरिंग कनेक्शन की जांच की गई। आज से शुरू हुए ‘पार्शियल एक्सेप्टेंस टेस्ट’ में सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़े विभिन्न उपकरणों जैसे सिग्नल और एंटीना को अलग-अलग चलाकर उनका परीक्षण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ‘सिस्टम एक्सेप्टेंस टेस्ट’ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत इसी सिग्नलिंग सिस्टम के आधार पर ट्रेन का संचालन कर परीक्षण किया जाएगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने इस अवसर पर कहा कि कानपुर मेट्रो के इंजीनियरों की टीम बारादेवी-नौबस्ता सेक्शन में सिविल निर्माण और सिस्टम इंस्टॉलेशन के कार्यों को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन में ट्रैक निर्माण और सिग्नल इंस्टॉलेशन के कार्य पूरे हो चुके हैं और आज सिग्नलिंग सिस्टम के ‘पार्शियल एक्सेप्टेंस टेस्ट’ की शुरुआत की गई है।
https://ift.tt/sZY7pTv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply