मथुरा के गोवर्धन मार्ग स्थित श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विद्या भारती की 36वीं अखिल भारतीय हॉकी एवं कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय यह आयोजन (13 से 16 नवम्बर) “खेलो भारत, बढ़ो भारत” के नारे के साथ हो रहा है, जिसमें देशभर से करीब 700 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता यतीन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह सहित अनेक शिक्षाविद्, प्रबंधक तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता यतीन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो न केवल शारीरिक सुदृढ़ता प्रदान करते हैं, बल्कि राष्ट्र चेतना और संस्कारों को भी सशक्त करते हैं। शर्मा ने बताया कि खेलों से अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व की भावना का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.पी. सिंह ने विद्या भारती के संस्थानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये संस्थान केवल श्रेष्ठ विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि देश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी भी तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, वंदना गीत और देशभक्ति प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन प्रस्तुतियों से विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बन गया और “खेलो भारत, बढ़ो भारत” के नारे गूंजते रहे। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी हॉकी और कराटे की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में विद्यालय परिवार, शिक्षक, खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल भावना और राष्ट्रीय गौरव के प्रति प्रेरित करने का एक मंच है।
https://ift.tt/HZDsp0G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply