Amitabh Bachchan Film: अमिताभ बच्चन की 30 करोड़ में बनी फिल्म ने कमाए थे सिर्फ 3 करोड़, बिग बी ने नहीं ली थी फीस
Amitabh Bachchan Film: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सबसे सम्मानित कलाकार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उनका साढ़े 5 दशक से ज्यादा का एक्टिंग करियर कई बेहतरीन और यादगार फिल्मों से भरा हुआ है. उनकी दशकों पुरानी फिल्मों को दर्शक आज भी बड़े चाव के साथ देखना पसंद करते हैं. वैसे आपको बता दें कि कई बार अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस गुलजार करने वाले ‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन की कई फिल्में बुरी तरह पिटी भी हैं.
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में भी दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं. आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही पिक्चर के बारे में बता रहे हैं. चार साल पुरानी ये फिल्म सिर्फ अपने बजट का 10 फीसदी ही कारोबार कर पाई थी और टिकट खिड़की पर महाडिजास्टर निकली थी.
अमिताभ बच्चन की महाडिजास्टर फिल्म
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का नाम है ‘चेहरे’. ये फिल्म 27 अगस्त 2021 को रिलीज हुई थी. इसमें बिग बी के साथ लीड रोल में इमरान हाशमी भी नजर आए थे. अमिताभ ने इसमें वकील लतीफ जैदी और इमरान ने समीर मेहरा नाम का किरदार निभाया था. फिल्म का डायरेक्शन रूमी जाफरी ने किया था. वहीं अशोक पंडित इसके प्रोड्यूसर थे.
बिग बी ने फ्री में की थी ‘चेहरे’
अमिताभ बच्चन ने अपने 56 साल के करियर में कई फिल्मों में बिना पैसे लिए काम किया है. कई फिल्मों के लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपये फीस ली. चेहरे के लिए भी अमिताभ ने किसी भी तरह की कोई फीस चार्ज नहीं की थी. ये खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान पिक्चर के डायरेक्टर रूमी जाफरी ने भी किया था. उन्होंने ये भी बताया था कि वो प्रोड्यूसर के साथ फिल्म का ऑफर लेकर बिग बी के घर गए थे.
बजट का 10 फीसदी ही कमा पाई फिल्म
चेहरे में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा रिया चक्रवर्ती, समीर सोनी, रघुबीर यादव, अनु कपूर, क्रिस्टल डिसूजा और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकार भी थे. फिल्म ने भारत में सिर्फ 50 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी. वहीं इसका घरेलू बॉस ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 3.2 करोड़ रुपये हुआ था. वहीं वर्ल्डवाइड भी पिक्चर महज 4.3 करो कमा पाई थी. जबकि चेहरे का बजट 30 करोड़ रुपये था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vd72CpN
Leave a Reply