बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे पर फंसा पेच? लालू-तेजस्वी पहुंच सकते हैं दिल्ली
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे का मामला गरमा गया है. इस मसले को सुलझाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच सकते हैं. खबर है कि वे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से होगी. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर फिलहाल गतिरोध बना हुआ है. कांग्रेस का मानना है कि भले ही उसे कम सीटें मिलें, लेकिन इतनी कम भी न हों कि उसकी दावेदारी कमजोर पड़ जाए.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EotKJRs
Leave a Reply