बिहार के चुनावी प्रचार में जल्द उतरेंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, 20 से अधिक रैलियों को करेंगे संबोधित

बिहार के चुनावी प्रचार में जल्द उतरेंगे यूपी के CM योगी आदित्यनाथ, 20 से अधिक रैलियों को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की तरफ से बिहार में सीएम योगी के भी चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने की मांग की गई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से अपना प्रचार अभियान शुरू कर सकते हैं.

जानकारी यह निकल कर सामने आ रही है कि योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव में में 20 से अधिक रैलियां करेंगे. बिहार उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है, दोनों राज्यों की सीमाएं लगती हैं, दोनों प्रदेशों के बहुत से रीति-रिवाज मिलते-जुलते हैं, भाषा और बोली एक हैं, लिहाजा बिहार में भी सीएम योगी की लोकप्रियता काफी है. बीजेपी इसका लाभ उठाना चाहती है.

मध्य और उत्तरी जिलों में प्रचार अभियान

जानकारी के मुताबिक बिहार के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में सीएम योगी प्रचार अभियान की कमान संभाल सकते हैं. उत्तरी बिहार के जिलों में मिथिलांचल, सीतामढ़ी जैसे क्षेत्र आते हैं, जहां माता जानकी की जन्मभूमि है, पुनौरा में भव्य जानकी मंदिर बन रहा है. मिथिला और अवध का संबंध सैकड़ों साल पुराना है.

यहां सीएम योगी अगर प्रचार करते हैं तो गठबंधन को लाभ मिलेगा. बिहार विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी की चुनावी रैलियां की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है. औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.

योगी की हिंदुत्व वाली छवि की मांग

गौरतलब है कि बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में प्रचार अभियान में कूद जाएंगे. एनडीए का मानना है कि सीएम योगी एक उम्दा वक्ता हैं, उनकी ओजस्वी भाषण शैली से बिहार के चुनाव में काफी प्रभाव पड़ सकता है. उनकी साफ छवि का असर देखने को मिल सकता है.

दरअसल योगी आदित्यनाथ की छवि हिंदुत्व वाली होने के साथ साथ सख्त शासन व्यवस्था के लिए जानी जाती है. उन्हें उत्तर प्रदेश का विकास पुरुष भी कहा जाता है. उनके संबोधनों में आक्रामकता होती है, जोकि उनके समर्थकों में जोश भरने के लिए जानी जाती है.

यह भी पढ़ें ;महिला, मिथिला और म्यूजिक M3 फैक्टर से राजनीति में मैथिली ठाकुर की एंट्री!

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wqcdrhD