महिला SDM ने फटकारा, 120 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़े:कुशीनगर में 70 साल के बुजुर्ग 15 घंटे से नहीं उतरे, 25 साल से चल रहा जमीन विवाद
कुशीनगर में एक 70 साल के बुजुर्ग 110 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए हैं। बुजुर्ग ने कहा-जमीन के विवाद को हल कराने की बजाय एसडीएम ने डांट-फटकार कर भगा दिया। छह साल से वह अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं। 6 बार मुख्यमंत्री के दरबार में भी अपील कर चुका हूं। 15 घंटे से वह टॉवर पर चढ़े हैं, पुलिस-प्रशासन उनको मनाने में नाकाम साबित हो रहे। परिवार के लोग भी मान-मनौव्वल कर रहे हैं। उनको उतारने के लिए क्रेन मंगाया गया है। लेकिन उतारने की कोशिश किए जाने पर वह कूदने की धमकी दे रहे हैं। मामला जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर स्थित तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के बलुआ तकियां गांव का है। तहसीलदार ने बताया कि बुजुर्ग की जमीन की पैमाईश करायी जा रही है। 3 तस्वीरें देखें… पूरा मामला पढ़िए…
पटरेहवां थाना क्ष्रेत्र के बलुआं तकियां गांव के रहने वाले हरेंद्र राय (70) तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। तीनों भाइयों के पास कुल मिलाकर 4 डिस्मिल जमीन थी। इस जमीन को लेकर बीते 25 साल से कोर्ट में केस चल रहा है। करीब डेढ़ दशक पहले बड़े भाई राजेंद्र राय ने अपनी जमीन को दोनों भाइयों के लिए अपना हिस्सा छोड़ दिया। आरोप है कि मंझले भाई कौशल राय ने इस जमीन के अपने हिस्से पर एक आलीशान मकान बनवा लिया। पर जब हरेंद्र अपना मकान बनाने लगे तो कौशल ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया। इसके बाद बुजुर्ग हरेंद्र राय लगातार अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वह 50 से अधिक बार तहसील दिवस पर अपनी फरियाद लेकर जा चुके हैं। अनगिनत बार एसडीएम ऑफिस जा चुके हैं। हरेंद्र अब तक 6 बार मुख्यमंत्री दरबार में भी शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं। 4 दिन पहले वे शिकायत लेकर एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा के कार्यालय गए थे। एसडीएम ने मामले को कानूनगो को ट्रांसफर कर दिया। हरेंद्र कानूनगो के पास पहुंचे तो उन्होंने शिकायत पत्र को जमीन पर फेंक दिया और कहा- तुम्हारा काम तो नहीं करूंगा, चाहे जहां जाकर शिकायत कर दो मेरी। शुक्रवार को सुबह 11 बजे हरेंद्र फिर से एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कानूनगो के व्यवहार की शिकायत की। एसडीएम ने कानूनगो से पूछताछ करने के बाद बुजुर्ग हरेंद्र पर ही बरस पड़ीं। उन्होंने कहा- हर दिन एक ही शिकायत लेकर चले आते हो, जाओ यहां से। परिवार के लोग बताते हैं कि एसडीएम के व्यवहार से बुजुर्ग आहत थे। शुक्रवार रात 8 बजे हरेंद्र घर से 300 मीटर दूर स्थित 110 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। सुबह 6 बजे राहगीरों ने हरेंद्र को टॉवर पर बैठो देखा। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सुबह 8 बजे तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा और एसओ विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। फायर विभाग की गाड़ी भी पहुंची। तुरंत टॉवर की बिजली कटवाई गई। प्रशासन ने हरेंद्र को नीचे उतरने को कहा, पर वे नहीं मानें। फायर टेंडर ने जैसे ही क्रेन से हरेंद्र को उतारने की कोशिश की, वे नीचे कूदने की धमकी देने लगे। बुजुर्ग को टॉवर पर चढ़े 15 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं। हरेंद्र का कहना है- जब तक मेरा मामला नहीं सुलझेगा, मैं नीचे नहीं उतरूंगा। 15 साल से दीवारें खड़ीं, पर लिंटर नहीं
हरेंद्र की मंझली बेटी अंजली राय ने बताया- 15 साल से प्लॉट पर नए दीवारें बनकर खड़ी हैं, पर कौशल राय लिंटर नहीं पड़ने दे रहे। जब भी काम शुरू किया जाता है, वह कोर्ट से स्टे ऑर्डर लेकर चले आते हैं और काम रुकवा देते है। अंजली ने बताया- इस जमीन विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है। जिसे लेकर दोनों परिवारों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ दो-तीन बार मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। 6 महीने पहले दी थी आत्मदाह की चेतावनी बेटी अंजली ने बताया- 6 महीने पहले पापा सीएम कार्यालय गए थे। वहां पर भी कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला। वापस आने के बाद आत्मदाह की चेतावनी दी थी। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद कहा- अब आखिरी कदम उठाउंगा। जमीन की पैमाइश शुरू
तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया- हरेंद्र कुमार की मांग पर विवादित जमीन की पैमाइश शुरू कर दी गई है। बुजुर्ग को नीचे उतारने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस के स्तर से भी जांच की जा रही है। डर के मारे बेटे को साथ नहीं रखते
परिजनों के अनुसार, हरेंद्र की 3 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। मंझली बेटी और छोटी बेटी अभी कुंवारी हैं। पत्नी बीमार रहती हैं। इकलौते बेटे को डर के मारे हरेंद्र अपने साथ नहीं रखते, कई सालों से रिश्तेदारों के यहां रह रहा है। ————————————— ये खबर भी पढ़िए… लड़के ने कलाई काटकर खून से भरी युवती की मांग:आगरा में जबरन घर से खींचकर ले गया, शादी पर अड़ा; पूछने पर बोला- ये मेरी बीवी है आगरा में एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में खून से लड़की की मांग भर दी। शुक्रवार रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। दरअसल, पिनाहट कस्बे में एक युवक जबरदस्ती युवती को घर में खींच ले गया। फिर उसने अपनी कलाई काटी और खून से उसकी मांग भर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सवाल किए तो जवाब मिला- मेरी बीवी है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/QpdhLYT
Leave a Reply