काशी में जुटे गायत्री शक्तिपीठ के कार्यकर्ता:धर्मांतरण सहित 5 बिंदुओं पर की चर्चा, बोले- भव्य रूप में मनेगा जन्म शताब्दी वर्ष

गायत्री शक्तिपीठ द्वारा वाराणसी में 20 जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई। जिस पर कुल पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई। आयोजकों ने बताया कि सनातन धर्म को मजबूत करना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश को बांटने का काम हो रहा है लेकिन हर जिले में हमारे कार्यकर्ता सक्रिय हैं और हम लोगों को गायत्री मंत्र का जाप कर प्रभु के प्रति आस्था प्रकट करते हैं। बैठक में बताया गया कि जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखण्ड दीप स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य रूप से आयोजित की जा रही केन्द्रीय योजनाओं को लेकर आज एक विशेष जोन स्तरीय गोष्ठी का आयोजन वाराणसी के शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे उत्तर जोन समन्वयक परमानन्द द्विवेदी के उपस्थिति में हुआ। 20 जिलों के 2 हजार कार्यकर्ता पहुंचे इस अवसर पर वाराणसी जोन के सभी चार उपजोन समन्वयकों सहित कुल 20 जिलों — जैसे गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चित्रकूट, बाँदा, कौशांबी एवं प्रयागराज — से पधारे वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता, जिला समन्वयक, युवा प्रकोष्ठ, महिला सदस्य, तथा सभी प्रज्ञा संस्थानों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। घर गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक गंगाधर उपाध्याय ने कहा – हम सभी लोग इस बार यह संकल्प ले रहे हैं कि गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। हम सभी को यह अपील कर रहे हैं कि अपने अंदर सुधार लाएं और नए समाज की स्थापना करें इस समय जिस तरह से छोटे मुद्दों पर एक दूसरे से लोग भीड़ जा रहे हैं मजहब के नाम पर देश को बांटा जा रहा है यह गलत है। उन्होंने कहा कि हम इसकी शुरुआत वाराणसी जोन से कर रहे हैं जिसके अंतर्गत 20 जिले आ रहे हैं। इन पांच बिंदुओं पर किया गया विचार • धर्मांतरण पर प्रतिबंध के मुद्दे पर चर्चा • मजहब के नाम पर हो रहे विरोध पर चर्चा • हर गांव गांव लोगों को गायत्री परिवार से जोड़ने का संकल्प • आत्म सुधार के लिए संगोष्ठी का आयोजन अखण्ड दीप स्थापना को सफल और भव्य मनाने का संकल्प

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WHFlpfE