मुजफ्फरनगर में गौकशी पकड़ी, चार तस्कर फरार:3 क्विंटल गोमांस, क्रेटा कार बरामद; आरोपियों पर केस दर्ज

मुजफ्फरनगर में गौकशी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग तीन क्विंटल गोमांस और एक क्रेटा कार बरामद की है। यह कार्रवाई गुरुवार देर रात खांजापुर गांव के जंगल में रेलवे लाइन के पास की गई। हालांकि, मौके से चार गौकश तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि बुढ़ाना मोड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नरेश सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि खांजापुर के जंगल में एक चरी के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर छापा मारा, जहां गौकशी में लिप्त लोग पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस को मौके से काले रंग की एक क्रेटा कार मिली, जिसके अंदर और बाहर करीब तीन कुंतल गौमांस पड़ा था। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधि श्रीवास्तव को बुलाया गया, जिन्होंने मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा। शेष मांस को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर दबा दिया गया। इंस्पेक्टर रोरिया ने बताया कि फरार हुए चार गौकशों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से दो आरोपियों की पहचान फैसल और मुन्ना के रूप में हुई है। पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। बरामद क्रेटा कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और उसका चेसिस नंबर भी मिटाया गया था। पुलिस को आशंका है कि इस कार का इस्तेमाल गौकशी के लिए ही किया जाता रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eRd0KMt