Trump Tariffs On China: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाया 100% टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के सभी उत्पादों पर अतिरिक्त 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ये घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर की गई है. यह नया टैरिफ 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा. इससे पहले चीन पर 30% टैरिफ लगाया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 100% कर दिया गया है. इस बड़े फैसले के पीछे मुख्य वजह चीन द्वारा दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (रेयर अर्थ मिनरल्स) पर अपने नियमों को सख्त करना बताया जा रहा है. ट्रंप का ये कदम चीन की तरफ से अमेरिका को दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की आपूर्ति न करने की स्पष्ट घोषणा के बाद आया है. अमेरिका के लिए ये खनिज कई महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों और उपकरणों के निर्माण में आवश्यक हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6Kyctg3