गोरखपुर में हज प्रशिक्षक भर्ती शुरू हुई:8 नवंबर को होगी CBT परीक्षा, पुरुष-महिला प्रशिक्षकों का होगा चयन
गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के हज जाने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ ने हज यात्रियों के प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों का चयन शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार अब 20 अक्तूबर तक आधिकारिक वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए सीबीटी परीक्षा 8 नवंबर को अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्या ने बताया कि चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के माध्यम से पूरी की जाएगी। परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार नवंबर के अंतिम सप्ताह में लिया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे; ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। प्रशिक्षक बनने के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) है। स्नातक या कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी और साक्षात्कार 20 अंकों का होगा। पुरुष- महिला प्रशिक्षकों का संतुलित चयन हज समिति ने कहा कि पुरुष और महिला प्रशिक्षकों का चयन हज यात्रियों की संख्या के अनुपात में किया जाएगा। साथ ही उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। चयनित प्रशिक्षकों का कार्य गोरखपुर और आसपास के हज यात्रियों को हज प्रक्रिया, स्वास्थ्य, यात्रा संबंधी जानकारी और अनुशासन से परिचित कराना होगा। पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अंग्रेजी, उर्दू या स्थानीय भाषा बोलने वाले प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर विशेष रूप से गोरखपुर और पूर्वांचल के उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। स्थानीय भाषा और सांस्कृतिक समझ रखने वाले प्रशिक्षक यात्रियों को बेहतर मार्गदर्शन दे सकेंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/o215JDW
Leave a Reply