छठ महापर्व को लेकर बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में व्यापक यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से लेकर 28 अक्टूबर की सुबह 11 बजे तक 24 घंटे के लिए कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने शहर के प्रमुख छठ घाटों की ओर जाने वाले सात मार्गों पर तीन पहिया, चार पहिया और टोटो जैसे छोटे सवारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। इनमें भराव खंदक से नबाब रोड होते हुए बिचली खंदक की ओर जाने वाला मार्ग, बिचली खंदक से बाबा मणिराम अखाड़ा तक का रास्ता, मोगलकुआं मस्जिद से बसारविगहा छठ घाट, सोहसराय चौक से सूर्य मंदिर छठ घाट, और भैंसासूर मोड़ से धनेश्वर घाट की ओर जाने वाले मार्ग शामिल हैं। बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शहर में भीड़भाड़ से बचने के लिए बरविगहा-शेखपुरा से आने वाली सवारी बसों को नकटपुरा बायपास होते हुए सोहसराय हॉल्ट से पटना जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, बरविगहा और अस्थावां की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन आदर्श हाई स्कूल के सामने स्थित बस स्टैंड तक ही रुकेंगे और शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। रहुई की ओर से आने वाले ट्रक, बस और अन्य व्यवसायिक वाहन नेशनल हाई स्कूल, शेखाना से पहले तक ही रहेंगे। बख्तियारपुर से आने वाले वाहन पचासा मोड़ से बायपास होकर जाएंगे। कारगिल में अस्थायी बस स्टैंड नवादा से पटना जाने वाली सरकारी बसों के लिए कारगिल बस स्टैंड में अस्थायी व्यवस्था की गई है। ये बसें बायपास होते हुए कारगिल पहुंचेंगी और वहीं से पुनः बायपास के रास्ते पटना लौटेंगी। शहर स्थित मुख्य सरकारी बस स्टैंड पर कोई बस नहीं आएगी। 14 स्थानों पर बैरियर की व्यवस्था सख्त निगरानी के लिए शहर के 14 महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्रॉपगेट और बैरियर लगाए जाएंगे। इनमें संत बाबा ट्रेडर्स, सोगरा कॉलेज मोड़, टाउन उच्च विद्यालय, बाबा मणिराम अखाड़ा, कुमार सिनेमा, टेलीफोन एक्सचेंज मोड़, पचासा मोड़, कोसूक पुल और आशा नगर पेट्रोल पंप शामिल हैं। प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए टाउन हाई स्कूल, सोगरा कॉलेज, श्रम कल्याण केंद्र और किसान कॉलेज के मैदानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर बैनर लगाकर श्रद्धालुओं को जानकारी दी जाएगी। समन्वित प्रयास जरूरी जिला प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे वाहन चालक संघों के साथ बैठक कर इन व्यवस्थाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया गया है। प्रशासन का कहना है कि ये व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई हैं, ताकि छठ पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
https://ift.tt/AJXCulI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply