छात्राओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई:संभल में मिशन शक्ति के तहत मैराथन का आयोजन

संभल में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत “रन फॉर वुमन एम्पावरमेंट 2025” मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देना था। यह मैराथन वार्ष्णेय इंटर कॉलेज चौराहे से शुरू होकर बड़ा मैदान, कल्की महोत्सव स्थल पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में हीरादेवी तोताराम इंटर कॉलेज, ऐंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज, सिल्वर स्टोन स्कूल और एसबीएम जूडो एकेडमी की लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों और अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए पंपलेट भी वितरित किए गए। शील्ड और नए जूते देकर सम्मानित किया गया मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को नकद पुरस्कार, शील्ड और नए जूते देकर सम्मानित किया गया। हीरादेवी तोताराम इंटर कॉलेज की छात्रा आशी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 3000 रुपये जीते, जबकि सीमा को द्वितीय स्थान के लिए 2000 रुपये और लवी को तृतीय स्थान के लिए 1000 रुपये का पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त, श्रद्धा शर्मा, नव्या गर्ग, साजिया खातून, शिवानी, कल्पना, रीना, याचना, पिंकी, राजकुमारी और संगीता यादव सहित 11 छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। संभल कोतवाली क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीओ आलोक भाटी और एसआई राखी ने छात्राओं को ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से किसी भी आपत्तिजनक स्थिति में तुरंत महिला हेल्पलाइन पर सूचना देने का आग्रह किया। इसी अवसर पर कोतवाली संभल द्वारा एक और मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रजरत्न सुंदर कन्या इंटर कॉलेज की 120 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ymsrWYQ