चलती ट्रेन पर चढ़ने के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, आप ना करें ये गलती; चौंका देगा VIDEO
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है बल्कि सीख भी मिलती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की घोर लापरवाही देखने को मिलती है. दरअसल, शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन आगे जो होता है, वो दिल दहला देने वाला है. ये वीडियो लोगों को ये सीख भी देता है कि एक सेकंड की गलती कैसे जिंदगीभर के लिए मुसीबतों का पहाड़ बन सकती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन चल रही है और इसी बीच एक शख्स दरवाजे का हैंडल पकड़ कर ऊपर चढ़ जाता है. इसी की देखादेखी एक और शख्स चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही वो ट्रेन पकड़ने की कोशिश करता है, उसका हाथ फिसल जाता है और बुरी तरह गिर पड़ता है. कुछ सेकंड के लिए तो लगता है कि वो ट्रेन के नीचे आ जाएगा, लेकिन खुशकिस्मती से उसकी जान बच जाती है. रेलवे अक्सर यात्रियों को ये चेतावनी देता रहता है कि चलती ट्रेन पर चढ़ने या उतरने की कोशिश ना करें, क्योंकि ये जानलेवा हो सकता है, लेकिन फिर भी कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं और फिर हादसे का शिकार हो जाते हैं. वीडियो में जो नजारा देखने को मिलता है, वो हर किसी के दिल में डर भरने के लिए काफी है.
चलती ट्रेन से गिरा शख्स
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @seraj_liv3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसी लापरवाही से कैसे मुक्ति पाई जा सकती है? एक सुझाव जो आप देश की जनता या सरकार को देना चाहेगें जरूर लिखिए’.
महज 9 सेकंड के इस वीडियो को अब तक सैकड़ों बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘न जाने क्यों लोग इतनी जल्दीबाजी में रहते हैं. अगर एक ट्रेन छूट गई तो दूसरी भी आ जाएगी, लेकिन जिंदगी अगर एक बार चली गई तो दोबारा नहीं मिलेगी’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘ऐसा कभी नहीं करना चाहिए भाई, क्योंकि इस चीज से आपकी जान भी जा सकती है’.
यहां देखें वीडियो
ऐसी लापरवाही से कैसे मुक्ति पाई जा सकती है?
एक सुझाव जो आप देश की जनता या सरकार को देना चाहेगें जरूर लिखिए_ pic.twitter.com/TRNSgYbOjr— SERAJ (@seraj_liv3) October 10, 2025
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eXKfBPp
Leave a Reply