VIDEO: एक चूहे के लिए सांप और बिल्ली में छिड़ी जंग, फिर जो हुआ…देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

VIDEO: एक चूहे के लिए सांप और बिल्ली में छिड़ी जंग, फिर जो हुआ…देखकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों से लेकर तरह-तरह के जीवों की अद्भुत और हैरान कर देने वाली झलकियां देखने को मिलती हैं. कभी कोई शिकारी जानवर अपने शिकार के पीछे भागता नजर आता है तो कभी शिकार अपनी जान बचाकर भागता दिखता है. वैसे कई बार ऐसा भी होता है कि एक शिकार के पीछे दो-दो शिकारी पड़ जाते हैं और फिर अलग ही जंग देखने को मिलती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जो शिकारी एक ही शिकार के पीछे पड़े नजर आते हैं. फिर आगे जो हुआ, उसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सांप पिंजरे में बंद एक चूहे के पास धीरे-धीरे सरकता हुआ पहुंच जाता है और फिर वो चूहे का शिकार करने की कोशिश में लग जाता है. वहीं, चूहा भी डर के मारे पिंजरे के कोने में दुबक जाता है. हालांकि पिंजरे में बंद होने की वजह से सांप उसे नुकसान नहीं पहुंचा पाता, लेकिन तभी वहां एक बिल्ली की एंट्री होती है. उस बिल्ली की भी नजर चूहे पर ही होती है, लेकिन चूंकि सांप की नजर पहले से ही चूहे पर होती है, ऐसे में उनके बीच जंग छिड़ जाती है. बिल्ली जैसे ही पिंजरे के पास पहुंचने की कोशिश करती है, सांप उसपर अटैक कर देता है. ऐसा कई बार होता है. ऐसे में बिल्ली को न चाहते हुए भी पीछे हटना पड़ता है और शिकार को छोड़ना पड़ता है.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @SaddamUnfiltere नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बड़ा खतरनाक दृश्य हैएक शिकार के पीछे दो शिकारी और फिर कुछ अलग ही देखने को मिला’. एक मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख कोई कह रहा है कि ‘इसे ही सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट कहते हैं’, तो कोई मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि ‘चूहा भी सोच रहा होगा, ये कैसी मुसीबत में फंस गया मैं’. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘आज बिल्ली का शिकार सांप ने कर दिया’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आज पहली बार चूहा इसलिए खुश होगा कि शुक्र है मैं पिंजरे में हूं’.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CUvXs6i