फिरोजाबाद में करवाचौथ पर महिला की संदिग्ध मौत:परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी
फिरोजाबाद में करवाचौथ की रात शनिवार सुबह एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डायल 112 पर मिली सूचना के अनुसार, टूंडला थाना क्षेत्र के वसई निवासी सोनू कुशवाह ने बताया कि उनकी पत्नी सपना (लगभग 30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो सपना कुर्सी पर बैठी हुई मिली, जिससे घटना की परिस्थितियों पर संदेह गहरा गया है। क्षेत्राधिकारी टूंडला अमरीश कुमार और इंस्पेक्टर अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से जांच की। मृतका के मायके पक्ष ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। सपना के भाई संजय सिंह, जो फिरोजाबाद के निवासी हैं, ने सोनू और उसके परिवार पर मारपीट तथा हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने आशंका जताई है कि सपना दलित (एससी) समाज से थी और संभवतः जातिगत तनाव या किसी पारिवारिक विवाद के कारण उस पर अत्याचार किया गया होगा। दोनों ने लव मैरिज की थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि सोनू कुशवाह का परिवार घटना से एक दिन पहले ही इस घर में रहने आया था। सपना के मामा, जो स्टेशन रोड सब्जी मंडी क्षेत्र के निवासी और सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक हैं, भी मौके पर पहुंचे और अपनी भांजी के लिए न्याय की मांग की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया है। पुलिस फिलहाल आत्महत्या और हत्या, दोनों पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पड़ोसियों ने भी सपना को कुर्सी पर बैठी हुई पाए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है, क्योंकि यह स्थिति सामान्य आत्महत्या के मामलों से भिन्न है। यह मामला अब पुलिस जांच पर निर्भर है कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, और इस घटना ने समाज में कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है। अभी तहरीर नहीं आई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/X12Cx8g
Leave a Reply