नोएडा में कुशीनगर के पूर्व DPO पर दर्ज होगा मुकदमा:मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया था 3 साल पहले आदेश, डीएम से नहीं मिली अनुमति
जिला न्यायालय ने कुशीनगर के पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि डीपीओ ने विभाग के लिए दादरी के एक कारोबारी से कुछ स्टेशनरी खरीदी, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। डीपीओ ने खरीदी थी स्टेशनरी
दादरी निवासी विवेक गोयल की एक फर्म से कुशीनगर जिले के पूर्व डीपीओ शशि कुमार सिंह ने सरकारी विभाग के लिए कुछ स्टेशनरी खरीदी थी। कारोबारी ने भुगतान के लिए कहा तो तमाम दस्तावेज की मांग की गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले साल तीन दिसंबर को आदेश दिया कि डीपीओ के खिलाफ केस दर्ज करने से पहले कुशीनगर के डीएम से अनुमति ली जाए। 8 महीने बाद नहीं मिली अनुमति
आठ महीने बाद भी अनुमति नहीं मिलने पर प्रार्थी अदालत की शरण में गया। इस पर न्यायालय ने 27 अगस्त को कहा कि 17 सितंबर तक जिलाधिकारी कुशीनगर अपनी आख्या भेजें। 120 दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आने पर अदालत ने डीपीओ के खिलाफ दादरी पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jQbfXDz
Leave a Reply