उन्नाव में प्रधानाध्यापिका पर आरोप:मध्याह्न भोजन का चावल बेचने का वीडियो, BSA बोली जांच करेंगे
उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मैथीटीकुर की प्रधानाध्यापिका पर मध्याह्न भोजन का चावल बेचने का आरोप लगा है। विद्यालय खुलने से पहले चार बोरे चावल बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विद्यालय परिसर से चार बोरे चावल एक बाइक पर लादकर ले जाए जा रहे हैं। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका स्वयं यह चावल बेच रही थीं, जो बच्चों के लिए सरकार की मध्याह्न भोजन योजना के तहत आता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब प्रधानाध्यापिका पर इस तरह के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पहले भी विद्यालय से गेहूं, तेल और अन्य सामग्री बेचे जाने की शिकायतें मिली थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारी इस मामले में लापरवाह बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) से तत्काल जांच और जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीएसए अमिता सिंह ने बताया कि उन्हें पहले इस प्रकरण की जानकारी नहीं थी, अब संज्ञान में आने पर जांच की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2MAUzFc
Leave a Reply