संभल में बेटे को जन्म के बाद महिला की मौत:रेफर के बाद इलाज में देरी, परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया

संभल जिले के बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक महिला की बेटे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उनका कहना है कि रेफर किए जाने के बाद दूसरे अस्पताल ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई। यह घटना संभल जिले की चंदौसी तहसील के बहजोई कस्बा क्षेत्र में हुई। मृतक महिला की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के बहापुर पट्टी गांव निवासी देशवीर की पत्नी नीरज के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे परिजन उसे आशा कार्यकर्ता के साथ डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल लाए थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने महिला की डिलीवरी की जिम्मेदारी ली थी। बेटे को जन्म देने के लगभग तीन घंटे बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल के बजाय एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों का दावा है कि दूसरे अस्पताल ले जाते समय नीरज की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतका के पति देशवीर ने बताया, “मैं अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए बहजोई सरकारी अस्पताल लाया था। डॉक्टर ने ठीक से डिलीवरी करने की जिम्मेदारी ली थी। बेटे के पैदा होने के बाद जब मैंने पत्नी को उठाया तो उसकी गर्दन लटकी हुई थी। अस्पताल वालों ने हमें जिला अस्पताल का कहकर एक निजी अस्पताल भेज दिया। यह घटना उनकी लापरवाही से हुई है। मृतका की मां ने बताया कि बेटी की डिलीवरी हुई थी और बेटा पैदा हुआ था, लेकिन उसका रक्तस्राव नहीं रुका, जिसके कारण अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने शव लेकर वापस अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। हालांकि, देर रात करीब 1 बजे परिजनों ने आगे की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इंस्पेक्टर संत कुमार ने बताया कि परिजनों के इनकार के बाद पोस्टमॉर्टम की तैयारी रोक दी गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WOvhBtw