वृंदावन रामलीला का सातवां दिवस:लक्ष्मण जी ने काटी सुपर्णखा की नाक,खरदूषण का हुआ वध

मथुरा के वृंदावन में चल रही रामलीला के सातवें दिन वन में भगवान राम से मिलने पहुंचे भाई भरत का मिलन,जयंत प्रसंग,अनुसुइया माता,सुतीक्ष्ण और अगस्त ऋषि से मिलन के अलावा सुपर्णखा की नाक काटने और खरदूषण वध की लीला का मंचन किया गया। इससे पहले संरक्षक ज्ञानेंद्र गोस्वामी व जुगल किशोर शर्मा ने भगवान श्री राम की आरती कर सातवें दिन की लीला का शुभारंभ किया। रंग जी के बड़े बगीचा में चल रही है रामलीला श्री रामलीला कमेटी वृंदावन के तत्वाधान में त्रयोदश दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। श्री रंगनाथ मंदिर के बड़े बगीचा मैदान पर चल रही रामलीला में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचकर प्रभु श्री राम की लीलाओं के दर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार की रात को करवाचौथ पर्व होने के बाबजूद हजारों लोग श्री रामलीला देखने पहुंचे। सुतीक्ष्ण ने कराए गुरु अगस्त मुनि को प्रभु के दर्शन रामलीला के सातवें दिन वनवास के दौरान जब प्रभु श्री राम माता जानकी और भाई लक्ष्मण जी के साथ पंचवटी की तरफ बढ़ते हैं तो उनकी मुलाकात सुतीक्ष्ण संत से होती है। सुतीक्ष्ण प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त थे। प्रभु श्री राम के दर्शन के बाद सुतीक्ष्ण कहते है वह उनके साथ गुरु अगस्त मुनि के आश्रम चले। इससे उनका मान बढ़ जाएगा। जिस पर प्रभु स्वीकार कर लेते हैं। सुपर्णखा की छेदी नासिका पंचवटी पहुंचने पर वहां रावण की बहन सुपर्णखा प्रभु श्री राम के रूप को देखकर मोहित हो जाती है और उनसे विवाह करने की जिद करती है। प्रभु श्री राम उसके प्रस्ताव को ठुकरा देते हैं और उसे भाई लक्ष्मण जी के पास भेज देते हैं। लक्ष्मण जी भी सुपर्णखा द्वारा विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा देने से वह कुपित हो जाती है राक्षस का रूप धर लेती है। जिसके बाद लक्ष्मण जी उसकी नाक काट देते हैं। खरदूषण पहुंचा बहन का बदला लेने नाक कटने से बौखलाई सुपर्णखा बदला लेने के लिए अपने भाई खरदूषण को भेजती है। खरदूषण अपनी सेना के साथ पंचवटी पर रह रहे प्रभु श्री राम पर हमला करता है। लेकिन प्रभु श्री राम खरदूषण और उसकी सेना को युद्ध में परास्त कर देते हैं। यह रहे मौजूद लीला के दौरान रामविलास चतुर्वेदी, आलोक बंसल,अनिल गौतम, लक्ष्मी नारायण दीक्षित,शुभम अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,बंशी तिवारी,भीमसेन अग्रवाल,मुकेश वार्ष्णेय,अलौकिक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TjHA7vD