इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिली सुपर कंप्यूटर की सौगात:मौसम पूर्वानुमान में होगी मदद, एआई तकनीकी से जोड़कर होगा शोध
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुपर कंप्यूटर की मदद से मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी। इसको लगाने के साथ ही विश्वविद्यालय के के. बनर्जी वातावरणीय एवं समुद्रीय विज्ञान संस्थान को अपग्रेड किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम संबंधी आंकड़ों के अध्ययन के लिए दूसरे विभागों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रो. सुनीत द्विवेदी ने बताया कि संस्थान को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में चुना गया है। इसके तहत यह संस्थान जलवायु परिवर्तन पर उच्च स्तरीय शोध करेगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इस प्रोजेक्ट के तहत संस्थान को 5.25 करोड़ रुपये मिले हैं। इनमें से सवा तीन करोड़ तो सर्वर पर ही खर्च होंगे। सर्वर लगाने का काम भी अंतिम चरणों में है। इसके तहत संस्थान में सुपर कंप्यूटरर लगाया गया है जो डाटा एनानिलिसिस में दक्ष है। इसे एआई तकनीकी से जोड़कर भी शोध किया जा सकेगा जिसकी शुरुआत हो चुकी है। सर्वर अपग्रेड करने का काम जारी है। इसी के तहत शुक्रवार को भी 10 कंप्यूटर आ गए। आंकड़ों के उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन के लिए अभी भारतीय मौसम विभाग एवं भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान की मदद लेनी पड़ती है लेकिन सर्वर के पूरी तरह से काम करने के बाद संस्थान में ही सभी तरह के आंकड़ों का अध्ययन किया जा सकेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Xj158iI
Leave a Reply