अयोध्या में 5-7 लाख के अवैध पटाखे जब्त:रानी बाजार में छापेमारी, एक आरोपी पर मामला दर्ज
अयोध्या के पूरा कलंदर और इनायतनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रानी बाजार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से करीब 5 से 7 लाख रुपए के पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई रानी बाजार निवासी अर्जुन कसौंधन के घर पर की गई, जहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और चोरी-छिपे बिक्री की जा रही थी। नगर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि तिवारी ने बताया कि कोतवाली पूरा कलंदर क्षेत्र में स्थित रानी बाजार से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण कर उन्हें बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अर्जुन कसौंधन को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री की बात स्वीकार कर ली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त पटाखे बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपी को थाने ले जाकर आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी यह पटाखे कहां से लाता था और किसे बेचता था। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6doA3c4
Leave a Reply