सिर काटने पर 1 लाख का इनाम घोषित:हमीरपुर में प्रधान के अकाउंट से पंचायत सदस्य और बेटे को धमकी

हमीरपुर में एक ग्राम प्रधान के सोशल मीडिया अकाउंट से एक चौंकाने वाली पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में एक ग्राम पंचायत सदस्य और उसके बेटे का सिर काटकर लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस और साइबर थाने में दर्ज कराई है, जबकि प्रधान ने अपने अकाउंट के हैक होने का दावा किया है। यह मामला सुमेरपुर ब्लॉक के मौहर गांव का है। ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है। विनोद कुमार तिवारी ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए इस पोस्ट के लिए प्रधान को जिम्मेदार ठहराया है। माना जा रहा है कि यह धमकी मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों की जांच के संबंध में विनोद कुमार तिवारी द्वारा की गई शिकायत के कारण दी गई है। पीड़ित का आरोप है कि इसी शिकायत से नाराज होकर प्रधान ने यह पोस्ट डाली है। हालांकि, ग्राम प्रधान राम मिलन निषाद ने इस मामले में सफाई दी है। उनका कहना है कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट नहीं डाली है। निषाद ने इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Mb1kH4l