हरदोई में 1730 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत:20.76 करोड़ की लागत से वंचितों को मिलेंगे पक्के घर
हरदोई जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1730 नए आवासों के निर्माण को मंजूरी मिली है। इन आवासों पर लगभग 20 करोड़ 76 लाख रुपये की लागत आएगी। इस योजना का लक्ष्य आवासहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध कराना है। शासन की स्वीकृति के बाद, इन आवासों का निर्माण दैवी आपदा से प्रभावितों, कुष्ठ रोगियों, नट-बंजारा समुदाय, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांगों जैसे वंचित वर्गों को प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा। यह योजना उन गरीब परिवारों को लक्षित करती है जो अब तक किसी अन्य सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं। परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि स्वीकृत लक्ष्य के अनुसार, दैवी आपदा प्रभावितों को 17, कुष्ठ रोगियों को 8, नट समुदाय के 49, बंजारा समुदाय के 30, दिव्यांगजनों को 614 और निराश्रित विधवा महिलाओं को 958 आवास आवंटित किए जाएंगे। प्रत्येक लाभार्थी को आवास निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, लाभार्थियों को मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी भी मिलेगी, जिससे वे अपने घर का निर्माण स्वयं कर सकें। अधिकारियों के अनुसार, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों का चयन पारदर्शी प्रक्रिया से किया जा रहा है। इस योजना से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आवासहीन परिवारों को पक्की छत मिलेगी, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार और निर्माण कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5e7apLt
Leave a Reply