Amitabh Bachchan Disaster Film: 18 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसने बजट का आधा भी नहीं किया था कलेक्शन, शोले का था रीमेक

Amitabh Bachchan Disaster Film: 18 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसने बजट का आधा भी नहीं किया था कलेक्शन, शोले का था रीमेक

बॉलीवुड में जब भी क्लासिक फिल्मों की बात होती है, तो सबसे पहले नाम आता है शोले का. साल 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को नया आयाम दिया था, लेकिन इसी फिल्म का एक रीमेक भी बना था, जिसने उम्मीदों पर पानी फेर दिया था और वो फिल्म थी राम गोपाल वर्मा की ‘आग’, जो कि साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की डिजास्टर फिल्मों में से एक है.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की इस डिजास्टर फिल्म में अजय देवगन, मोहनलाल, सुशांत सिंह, प्रियदर्शनी शर्मा और निशा कोठारी जैसे कलाकार थे. इतने बड़े नामों के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. रिलीज के वक्त इस फिल्म को लोगों ने शोले की बेइज्जती तक कह दिया था. राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने गब्बर सिंह से मिलता जुलता बब्बन सिंह नाम का किरदार निभाया था.

मॉडर्न ट्विस्ट वाली स्टोरी

‘आग’ फिल्म का कॉन्सेप्ट शोले से लिया गया था, लेकिन कहानी को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ दिखाने की कोशिश की गई, अजय देवगन को जय की तरह पेश किया गया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 7-8 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया. यानी फिल्म ने अपने बजट का आधा भी कलेक्शन नहीं किया था.

Amitabh Bachchan Disaster Film (1)

गलती थी फिल्म ‘आग’

रिव्यूज में फिल्म को जमकर ट्रोल किया गया. यहां तक कि IMDb पर भी इसका स्कोर 2 से नीचे तक गिर गया था. दिलचस्प बात यह थी कि अमिताभ बच्चन, जिन्होंने शोले में जय का यादगार किरदार निभाया था, उसी फिल्म के रीमेक में विलेन बन गए. फैंस ने इस बदलाव को बिल्कुल पसंद नहीं किया. कई लोगों का कहना था कि अमिताभ जैसे लेजेंड को ऐसी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए था. बाद में खुद राम गोपाल वर्मा ने एक इंटरव्यू में माना कि ‘आग’ उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5cSfCoV