हाथरस में आतिशबाजी गोदाम सील:एक लाइसेंस पर चल रहे थे दो गोदाम, एसडीएम ने की कार्रवाई
हाथरस में दिवाली से पहले प्रशासन ने आतिशबाजी गोदामों की जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में एसडीएम सदर ने एक आतिशबाजी गोदाम पर छापा मारकर उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई तब की गई जब दुकानदार एक ही लाइसेंस पर दो गोदाम चला रहा था। एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह को खंडेलवाल नामक फर्म के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि फर्म बिना वैध लाइसेंस के आतिशबाजी की दुकान और गोदाम संचालित कर रही है। इसी सूचना पर एसडीएम ने प्रियांशु खंडेलवाल के बुर्जवाला कुआं और इगलास रोड स्थित गोदामों पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि प्रियांशु खंडेलवाल के पास केवल एक आतिशबाजी लाइसेंस है। वह दूसरे गोदाम के लिए कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्हें शनिवार तक का समय दिया गया है ताकि वे आवश्यक दस्तावेज दिखा सकें। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी और दुकानों की होगी जांच पड़ताल… इस कार्रवाई के अतिरिक्त, एसडीएम ने क्षेत्र में अन्य आतिशबाजी की दुकानों का भी निरीक्षण किया और उनकी जांच-पड़ताल की। प्रशासन का कहना है कि दिवाली के मद्देनजर सुरक्षा मानकों और लाइसेंस नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/p2waCRJ
Leave a Reply