तालिबान के विदेश मंत्री आज देवबंद पहुंचेंगे:दारुल उलूम में देंगे संबोधन, 5 घंटे रुकेंगे; अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी शनिवार को देवबंद के दारुल उलूम पहुंचेंगे। वे सुबह करीब 10:30 बजे सड़क मार्ग से देवबंद आएंगे और यहां लगभग पांच घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान मुत्तकी की मुलाकात दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और संस्थान के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों से होगी। मुत्तकी के साथ अफगान सरकार के पांच वरिष्ठ अधिकारी भी रहेंगे। लाइब्रेरी में होगा स्वागत समारोह
दारुल उलूम की नव-निर्मित गोलाकार लाइब्रेरी में विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुत्तकी उर्दू भाषा में संबोधन देंगे। इस दौरान संस्थान के छात्र उनसे संवाद भी करेंगे। दारुल उलूम प्रबंधन ने उनके आगमन की पूरी तैयारियां कर ली हैं। परिसर में सफाई, सजावट और नवीनीकरण का कार्य कराया गया है। मुत्तकी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संस्थान में रहेंगे। भारत के 6 दिवसीय दौरे पर हैं अमीर खान मुत्तकी
तालिबान की सत्ता संभालने के बाद यह पहला मौका है जब किसी उच्च स्तरीय अफगान प्रतिनिधि का भारत दौरा हो रहा है। अमीर खान मुत्तकी इन दिनों भारत के छह दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा-दारुल उलूम के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। अफगान विदेश मंत्री का स्वागत हमारे लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम में मौलाना अरशद मदनी समेत देशभर के कई प्रमुख उलेमा भी शामिल होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुत्तकी के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। देवबंद में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। शहर के प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं और दारुल उलूम परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारत-अफगान रिश्तों के लिए अहम दौरा
​​​​​​​अफगान विदेश मंत्री का यह भारत दौरा कूटनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 2021 में तालिबान की सत्ता वापसी के बाद यह पहला मौका है जब वहां से कोई बड़ा मंत्री भारत आया है। मुत्तकी गुरुवार शाम काबुल से दिल्ली पहुंचे थे। विदेश नीति के जानकारों का कहना है कि अमेरिका और पाकिस्तान के साथ भारत के मौजूदा रिश्तों की पृष्ठभूमि में यह दौरा भारत-अफगान संबंधों को नई दिशा दे सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mWtcC5Y