मेरठ में करवाचौथ की कुछ तस्वीरें:कहीं पति और पत्नि दोनों ने रखा व्रत को किसी ने व्रत खुलने पर छुए पति के पैर
मेरठ में शुक्रवार रात करीब आठ बजे चांद का दीदार करने के बाद पति की लंबी आयु के लिए रखा व्रत पत्नियों ने खोल करवा का त्यौहार मनाया। मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई और परंपरानुसार बुजुर्ग महिलाओं से व्रत कथा सुनी गई। चांद के दर्शन होने पर उन्होंने छलनी में दीपक जलाकर पहले चंद्रमा को देखा और अर्घ्य दिया। इसके बाद पति का दीदार कर उनके हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण किया। कुछ तस्वीरों में देखिए शहर के जनप्रतिनिधि और कुछ अन्य लोगों की करवाचौथ
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nbzx7Lq
Leave a Reply