आज PM मोदी करेंगे 35,440 करोड़ की कृषि योजना लॉन्च, करोड़ों किसानों की बदलेगी तकदीर

आज PM मोदी करेंगे 35,440 करोड़ की कृषि योजना लॉन्च, करोड़ों किसानों की बदलेगी तकदीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कृषि क्षेत्र के लिए 35,440 रुपए के व्यय वाली पीएम धन धान्य कृषि योजना समेत दो बड़ी योजनाएं शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वह यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के एक विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे और किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे. इसमें कहा गया है कि यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को बताता है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र आज एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है. नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा. इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी.

किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली

उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और इससे जुड़े सेक्टर की की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा. इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा.

पीएम धन धान्य कृषि योजना की लागत

पीएम धन धान्य कृषि योजना की लागत 24,000 करोड़ रुपए है. इसका उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाना, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना, पंचायत और प्रखंड स्तर पर फसल कटाई बाद के भंडारण को बढ़ाना, सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और 100 चयनित जिलों में दीर्घकालिक और अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुविधाजनक बनाना है.

दलहन में ‘आत्मनिर्भरता मिशन’ भी शुरु

बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी 11,440 करोड़ रुपए के व्यय के साथ दलहन में ‘आत्मनिर्भरता मिशन’ भी शुरु करेंगे. इसका उद्देश्य दालों की उत्पादकता के स्तर में सुधार करना, दालों की खेती के रकबे का विस्तार करना, मूल्य श्रृंखला – खरीद, भंडारण, प्रसंस्करण को मजबूत करना और घाटे में कमी सुनिश्चित करना है.

वह कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्रों में 5,450 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जबकि लगभग 815 करोड़ रुपए की अतिरिक्त परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें बेंगलुरु और जम्मू-कश्मीर में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत असम में एक आईवीएफ प्रयोगशाला, मेहसाणा, इंदौर और भीलवाड़ा में दूध पाउडर संयंत्र और तेजपुर में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मछली चारा संयंत्र शामिल हैं.

पीएसीएस को प्रमाण पत्र करेंगे वितरित

कार्यक्रम के दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत प्रमाणित किसानों, एमएआईटीआरआई तकनीशियनों और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) और सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) में परिवर्तित प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों (पीएसीएस) को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी दलहन की खेती में लगे किसानों के साथ बातचीत करेंगे, जिन्हें कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन में मूल्य श्रृंखला-आधारित दृष्टिकोण स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ हुआ है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lpeh6g5