DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन:मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा- कचरा फेंकने की समस्या दूर होगी

लखनऊ को स्वच्छ और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को सआदतगंज क्षेत्र में आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का शुभारंभ किया गया। मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा नगर निगम शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। यह नया कंपैक्टर स्टेशन कचरा प्रबंधन को सही करेगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। शहर में बनने हैं 32 ट्रांसफर स्टेशन लखनऊ नगर निगम ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत शहर के पांच जोनों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड को दी है। इसके तहत घर-घर कचरा संग्रह, सेकेंडरी कलेक्शन, परिवहन, सड़कों और नालियों की सफाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं। निगम की योजना के अनुसार पूरे शहर में 32 कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाने हैं, जिनमें से अब तक 13 तैयार हो चुके हैं। सआदतगंज में बने नए PCTS स्टेशन में दो पोर्टेबल कंपैक्टर लगाए गए हैं। एक गीले कचरे और दूसरा सूखे कचरे के लिए। प्रत्येक कंपैक्टर 20 घन मीटर क्षमता का है। करीब 15-16 मीट्रिक टन कचरा वहन कर सकता है। इन कंपैक्टर का निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी हाइवा द्वारा किया गया है, जबकि इनके संचालन के लिए भारत बेंज का 35 जीवीडब्ल्यू हुक लोडर वाहन लगाया गया है। कचरा फेंकने की समस्या होगी समाप्त इन कंपैक्टर स्टेशनों से खुले में कचरा फेंकने की समस्या समाप्त होगी। दुर्गंध और प्रदूषण में कमी आएगी और कचरे का बिखराव रोका जा सकेगा। गीले और सूखे कचरे के पृथक प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान पश्चिम विधानसभा के उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव, पार्षद दल के उपनेता सुशील तिवारी ‘पम्मी’, पार्षद शिव कुमार यादव ‘गुड्डू’, अनूप कमल सक्सेना, भाजपा नेता पुरुषोत्तम पुरी, नगर आयुक्त गौरव कुमार, लखनऊ स्वच्छता अभियान के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन और एस.के. वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


https://ift.tt/b3cJgCK

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *