प्राथमिक विद्यालय में बच्चे और रसोइया बाहर खड़े रहे:मऊ में समय से नहीं खुला स्कूल का ताला, बीईओ बोले- जांच होगी
मऊ के मधुबन स्थित शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव के प्राथमिक विद्यालय अहिरूपुर में मंगलवार को स्कूल समय से नहीं खुला। बच्चों और रसोइयों को घंटों तक स्कूल के बाहर खड़े रहना पड़ा। शासन के निर्देश के अनुसार विद्यालय को सुबह 7:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला रहना चाहिए। लेकिन मंगलवार सुबह 8:20 बजे तक स्कूल का ताला नहीं खुला। स्कूल की चाबी शिक्षिका सिन्धु के पास रहती है। रसोइया सोनी और ममता के साथ कई विद्यार्थी जैसे रागिनी, इसिका, प्रतिज्ञा, किसन और साहिल स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार एक अन्य शिक्षिका बिंदु भी प्रतिदिन देर से आती हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी फतहपुर मंडाव श्यामसुंदर पटेल ने मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों में घबराहट का माहौल है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply