बिहार में शुरू हुआ शह मात का खेल, पढ़ें, राज्य की सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

बिहार में शुरू हुआ शह मात का खेल, पढ़ें, राज्य की सियासत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें

बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सियासत गरमा गई है. शुक्रवार को एक तरह सत्ताधारी दल को झटका तो दूसरी ओर तेजस्वी यादव की आरजेडी को भी बड़ी चोट पहुंची. एक तरफ जेडीयू की अगुवाई वाले एनडीए में सभी दलों को सीट शेयरिंग फॉर्मूले का इंतजार है वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से भी कहा गया कि बातचीत पूरी हो चुकी है जल्द ही सीटों का ऐलान कर दिया जाएगा. आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. उनकी पार्टी पर कुछ लोगों का कब्जा होता जा रहा है. नीचे पढ़ें, बिहार सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें-

अजय निषाद बीजेपी में शामिल

पूर्व सांसद और पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषाद शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए. पूर्व सांसद ने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी में विश्वास व्यक्त किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा देवी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया.

डॉ. दिलीप जायसवाल ने इस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि निषाद दंपति के भाजपा में आने से पार्टी न केवल मुजफ्फरपुर जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में और मजबूत होगी. डॉ. जायसवाल ने दावा किया कि अगले चार- पांच दिनों में राजद और कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल होने वाले हैं.

राहुल शर्मा और अजय कुशवाहा को लेकर जेडीयू ने दी सफाई

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें चलाई जा रही हैं कि जगदीश शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा ने जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थामा है. ऐसी खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि राहुल शर्मा वर्तमान में जेडीयू में थे ही नहीं. अजय कुशवाहा और चाणक्य प्रकाश रंजन दोनों का जेडीयू से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा है और ये दोनों कभी पार्टी के सदस्य नहीं रहे हैं.

नंदवंशी चेतना मंच के सैकड़ों लोग भाजपा शामिल

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को हुए मिलन समारोह में नंदवंशी चेतना मंच के सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए. इन सभी लोगों को बिहार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत किया. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी राजू कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेश कुमार देव, राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविशंकर प्रसाद, वार्ड संघ प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी, बंगाल प्रभारी संचिता प्रमाणिक, आशीष रंजन, शाहिल राज यादव, गणेश चंद्रवंशी, ज्ञानगंगा फेडरेशन हिसुआ की सरस्वती कुमारी, सोनू कुमार ठाकुर, श्याम किशोर ठाकुर, सतीश विधार्थी, झारखंड से संतोषी देवी, मृत्युंजय कुमार शामिल हैं.

बिहार के युवाओं को अब नौकरी के लिए अवसर चाहिए- बीजेपी

बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नितिन नवीन जी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जनता अब उनके खोखले वादों और झूठे दावों को भली भांति पहचान चुकी है. जो लोग 17 महीने की सत्ता में रहकर रोजगार के नाम पर केवल भाषण देते रहे, वे अब चुनावी मौसम में ‘जॉब यानी जश्न ऑफ बिहार’ जैसी नई शब्दावली बनाकर जनता को फिर से भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह याद रखना चाहिए कि विकास घोषणाओं से नहीं, बल्कि ईमानदार नीयत और ठोस नीति से होता है. जिनके परिवार ने दशकों तक बिहार पर शासन किया, उस दौर में न तो उद्योग लगे, न निवेश आया और न ही युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिले.

इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को चुनाव चिन्ह आवंटित

अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया. शुक्रवार को चुनाव आयोग ने इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को ‘करनी’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की महागठबंधन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी से बातचीत हो रही है आने वाले समय में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है. जल्दी ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीतिक और प्रशासनिक संस्कृति को बदला:JDU

जेडीयू कार्यालय के वार रूम से शुक्रवार को सोशल संवाद करते हुए प्रवक्ता नवल शर्मा ने बताया कि नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीतिक और प्रशासनिक कार्य संस्कृति को पूरी तरह बदल दिया है. अब जातिवादी राजनीति, माई बाप समीकरण और भूरा बाल साफ करो कि राजनीति के दिन लद गए. अब अगर किसी को बिहार की राजनीति करनी है तो उसे विकास की राजनीति करनी होगी. अब बिहार की जनता उसी के पीछे भागेगी, जिसकी छवि साफ सुथरी और ईमानदार होगी और जो काम करने वाला होगा.

उन्होंने यह भी बताया की आजादी के बाद नीतीश कुमार बिहार के पहले राजनेता हैं जिन्होंने बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबंदी और पर्यावरण प्रदूषण जैसे सामाजिक मुद्दों को केंद्र में रखकर राजनीति करने की नई शुरुआत की है. नवल शर्मा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि नीतीश कुमार ने बिहार में ब्यूरोक्रेसी को कैसे बदला. जिस ब्यूरोक्रेसी से लालू यादव खैनी मलवाते थे और जो ब्यूरोक्रेसी लालू के जमाने में ऊंघती रहती थी उसे नीतीश कुमार ने अपनी बुद्धिमत्ता के बल पर लंबे नींद से जगाया.

माफिया मुक्ति और शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाएगी कांग्रेस

बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में माफियाओं का कब्जा है और मिलावटखोरी अपने चरम पर है. भाजपा जेडीयू राज में समूचा बिहार 20 सालों से माफियाओं की गिरफ्त में है चारों ओर से बिहार को लूटा गया है कांग्रेस पार्टी ने 12 माफिया चिन्हित किए है. सरकार में आते ही माफिया मुक्त बिहार होगा और शुद्ध के लिए युद्ध होगा. चप्पे चप्पे पर जाएंगे, सारे माफिया मारे जाएंगे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/f8BMFo3