Baba Bageshwar: कान्हा की नगरी आ रहे बाबा बागेश्वर, इस तारीख को होगा आगमन; अपने हाथों से बांटेंगे चावल
ब्रज तीर्थ देवालय न्यास के तत्वावधान में दिनांक 15 अक्टूबर बुधवार को मथुरा जिले का अब तक का सबसे बड़ा सामाजिक कार्यक्रम अक्षत महोत्सव दिनांक 15 अक्टूबर को शाम 3 से 6 बजे श्री जी बाबा विद्यालय, गोवर्धन रोड, मथुरा में आयोजित किया जाएगा.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन को जोड़ने, हिंदू को जागृत करने और छुआछूत को दूर करने के लिए दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा का आयोजन करने जा रहे हैं. जो कि नवंबर महीने में होगी. लेकिन इस यात्रा से पहले वह मथुरा में अक्षत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ताकि उनके इस प्रयास को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साथ सम्मिलित हो सकें. यह कार्यक्रम मथुरा में 15 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
15 अक्टूबर को होने वाले अक्षत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ब्रजमंडल के सभी बृजवासियों जिसमें गोस्वामी समाज, रासाचार्य, समाज, तीर्थ पुरोहित, व्यापारीगढ़, ब्राह्मण सभा, पंडा सभा, यादव महासभा समेत सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. यहां तक की गोसेवकों को भी इसमें बुलाया गया है. जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री स्वयं अपने हाथों से पीले चावल सभी लोगों को बाटेंगे.
कई लोगों को भेजा जाएगा न्योता
वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि मथुरा जिले के 543 गांव के प्रधानों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है. जिससे कि वह गांव-गांव में बागेश्वर धाम सरकार की सनातन यात्रा के बारे में लोगों को बताएं और उसमें सम्मिलित हों. यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को मथुरा के श्री जी बाबा विद्यालय में दोपहर 3:00 से आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सिर्फ पास वाले व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इन्विटेशन कार्ड जरूरी रखा गया है.
क्या बोले मृदुल कृष्ण शास्त्री
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मृदुल कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जो भी व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं और बागेश्वर धाम सरकार से मिलना चाहते हैं वह अपना पास हमारे दिए हुए चिन्हित कार्यालय पर जाकर बनवा सकते हैं या फिर पर्सनल फोन करके संपर्क कर सकते हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GE9oCWg
Leave a Reply