Sridevi: 21 साल बड़े एक्टर संग हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी, साथ में की थीं 16 फिल्में
Sridevi: हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में करीब 300 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ सिनेमा की भी कई फिल्में की थीं. उनका एक्टिंग करियर ही साउथ सिनेमा से शुरू हुआ था. दिवंगत एक्ट्रेस ने 1976 में बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ से डेब्यू किया था. इसके बाद 1979 में ‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और देखते ही देखते वो बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक के रूप में नाम कमाने में कामयाब हुईं.
श्रीदेवी ने कमल हासन से लेकर रजनीकांत तक साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के साथ एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वहीं बॉलीवुड में उनकी जोड़ी अपने देवर और सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ काफी पसंद की गई थी. लेकिन, बॉलीवुड में उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर नहीं, बल्कि खुद से उम्र में 21 साल बड़े दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के साथ दी थीं.
‘हिम्मतवाला’ से मिली थी बॉलीवुड में पहचान
‘सोलहवां सावन’ से बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली श्रीदेवी की ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद उन्होंने वापस साउथ सिनेमा का रुख किया था. करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से वापसी की. इसमें उनके हीरो जितेंद्र ही थे. साल 1983 की ये पिक्चर जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इसके बाद इस जोड़ी ने एक साथ 15 और फिल्मों में काम किया था.

श्रीदेवी-जितेंद्र
जितेंद्र संग किया था 16 फिल्मों में काम
हिम्मतवाला में जितेंद्र और श्रीदेवी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसका नतीज ये निकला कि दोनों ने साथ में कुल 16 फिल्में की थीं. इनमें से दोनों की आठ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं.
2018 में हो गया था निधन
श्रीदेवी ने बॉलीवुड में साल 1997 तक एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. इसके बाद वो 15 सालों तक बड़े पर्दे से दूर रहीं. फिर उन्होंने साल 2012 की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से बॉलीवुड में हिट कमबैक किया था. हालांकि अब ये दिग्गज अदाकारा इस दुनिया में नहीं हैं. उनका फरवरी 2018 में दुबई में निधन हो गया था. श्रीदेवी ने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Gn20cNK
Leave a Reply