कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नई वार्डन तैनात:9 स्टाफ को मिली तैनाती, खुजौली विद्यालय के वार्डन को बनाया नया वार्डन
लखनऊ के मोहनलालगंज के खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शुक्रवार को नई वार्डन की तैनाती हुई। बीएसए ने काकोरी के विद्यालय की वार्डन अनीता साहू को यहां की जिम्मेदारी सौंपी है। वार्डन, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच चल रहे आपसी विवाद के चलते दो शिक्षिकाओं समेत 9 कर्मचारियों को दूसरे स्कूल से अदला बदली कर दी है। बीएसए ने यह कार्रवाई वार्डन सुधा यादव की बर्खास्तगी के बाद की है। अब वार्डन समेत नए स्टाफ के आने से छात्राओं की पढ़ाई में सुधार होगा। खुजौली स्थित KGBV की छात्राओं और अभिभावकों ने शनिवार को मोहनलालगंज की तहसील में आयोजित समाधान दिवस पर डीएम विशाख जी के सामने वार्डन के पीटने और उत्पीड़न की शिकायत की थी। डीएम ने एडीएम नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनायी। कमेटी की जांच में वार्डन सुधा यादव पर लगे आरोप सही पाए। बीएसए द्वारा वार्डन की बर्खास्ती के प्रस्ताव को डीएम ने गुरुवार को मंजूरी दी। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि शुक्रवार को काकोरी स्थित KGBV की वार्डन अनीता साहू को खुजौली में तैनाती का आदेश जारी किया है। इसके अलावा यहां तैनात दो शिक्षिकाओं समेत नौ कर्मचारियों को हटाकर दूसरे विद्यालयों में भेजा गया है। वहां की शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को यहां पर तैनात किया गया है। मोहनलालगंज बीईओ की जांच में विद्यालय में दो अंशकालिक शिक्षिकाओं और दूसरे कर्मचारियों में आपसी झगड़ा और खींचतान की वजह से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होने की बात सामने आयी थी। बीईओ ने बीएसए को भेजी आख्या रिपोर्ट में इन्हें यहां से हटाने का पत्र भेजा था। जिसके बाद इन्हें हटाया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sy6zLEM
Leave a Reply