लखनऊ में लिव-इन में रह रही युवती की संदिग्ध मौत:गले पर मिले कसाव के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लखनऊ के ठाकुरगंज के दौलतगंज इलाके में लिव-इन रिलेशन में रह रही 20 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव असलम मंजिल स्थित फ्लैट के बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गले पर कसाव के निशान और शरीर पर खरोंचें देखकर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कौशांबी के कोखराज राला गांव निवासी इलहाम बीते कुछ दिनों से सीतापुर के सिधौली निवासी एक युवक के साथ असलम मंजिल के फ्लैट में रह रही थी। मंगलवार को युवक ने इलहाम की मौसी शैला को फोन कर बताया कि इलहाम ने आत्महत्या कर ली है। यह खबर सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। शरीर पर चोट के निशान इलहाम का मामा असद मौके पर पहुंचे तो युवती का शव बेड पर पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि गले पर कसाव के निशान थे और शरीर पर चोटों के भी निशान नजर आ रहे थे। असद ने आत्महत्या की बात को खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wdQ4HRh
Leave a Reply