सोलह श्रृंगार में सजी आगरा की सुहागिनों ने मनाया करवा:चांद और पति को छलनी में देख खोला व्रत, देखिए तस्वीरें

आगरा में पूरे शहर में करवा चौथ का पर्व आज बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही सुहागिन महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और वैवाहिक सुख की कामना की। दिनभर महिलाओं ने सज-संवरकर करवा चौथ की पूजा की तैयारी की। शाम को चांद का दर्शन कर पारंपरिक विधि से व्रत खोला। करवा चौथ की कथा के अनुसार, सावित्री ने अपने तप और निष्ठा से अपने पति सत्यवान को यमराज से पुनः जीवन दिलाया था। इसी कथा के प्रतीक स्वरूप यह व्रत स्त्रियों की अटूट श्रद्धा और पति के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है। महिलाएं दिनभर जल तक ग्रहण नहीं करतीं और शाम को करवा चौथ की कथा सुनती हैं, जिसमें पत्नी की निष्ठा, विश्वास और प्रेम की गाथा कही जाती है। पूजा में करवे, दीपक, चावल, रोली, मिठाई और छलनी का विशेष महत्व रहा। महिलाएं सोलह श्रृंगार से सजी, घरों की छतों और मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद छलनी से चाँद और फिर पति को देख व्रत का समापन किया। रावतपाड़ा, कमला नगर और संजय प्लेस के बाजारों में दिनभर चहल-पहल रही। मेहंदी, चूड़ियों और पूजा सामग्री की खरीदारी के साथ माहौल में उत्सव का रंग घुला रहा। महिलाओं ने एक-दूसरे को उपहार दिए और पारंपरिक गीतों की धुन पर झूम उठीं। देखिए शहर की महिलाओं की तस्वीरें

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GeOt6cL