उदय प्रताप सिंह प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी नियुक्त:इस पद पर रहे विनोद सिंह रावत को बनाया गया गाजियाबाद का जिला जज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी उदय प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी के रूप में नियुक्त किया है। इस पद पर कार्यरत रहे विनोद सिंह रावत को गाजियाबाद का जिला जज बनाया गया है। रावत के पद छोड़ने से प्रमुख सचिव ला का पद रिक्त था। प्रमुख सचिव ला के नियुक्ति की अधिसूचना आज शाम को इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से जारी की गई है। श्री सिंह लखनऊ में पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन रीहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट अथारिटी, लखनऊ में तैनात है। ज्ञात हो कि प्रमुख सचिव न्याय का पद सरकार के न्याय विभाग में सबसे ऊंचा पद है। प्रमुख सचिव न्याय का काम सरकार को परामर्श देना होता है। यह न्यायपालिका एवं सरकार के बीच एक सेतु के रूप में काम करता है। इसके पहले कार्यरत रहे अधिकारी विनोद सिंह रावत काफी समय से इस पद पर रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jz9qGUO
Leave a Reply