महराजगंज के दंपति ने ट्रेन में मनाया करवाचौथ:पत्नी ने विधिवत पूजा की, पति के हाथों पानी पीकर व्रत किया पूरा

सिसवा नगरपालिका के लोहिया नगर वार्ड निवासी संदीप चौरसिया और उनकी पत्नी रागिनी चौरसिया ने चलती ट्रेन में करवाचौथ का त्योहार मनाया। रागिनी ने ट्रेन के भीतर ही विधिवत पूजा-अर्चना कर पति संदीप के हाथों पानी पीकर अपना व्रत पूरा किया। दंपत्ति का विवाह वर्ष 2014 में हुआ था। रागिनी तब से लगातार करवाचौथ का व्रत रखती आ रही हैं।शुक्रवार को यह दंपत्ति अपने बच्चों के साथ गोरखपुर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अमरनाथ एक्सप्रेस में सवार हुआ था। उन्होंने शाम 4:30 बजे ट्रेन पकड़ी थी। रात करीब 8:30 बजे ट्रेन में चांद निकलने की सूचना मिली। इसके बाद रागिनी ने ट्रेन के भीतर ही विधि-विधान से पूजा की। उन्होंने चलनी से पति संदीप को देखने के बाद उनके हाथों से पानी पीकर व्रत का पारण किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/biRp63V