करवाचौथ पर जौनपुर में छलका सुहागिनों का प्यार:चांद निकलते ही छलनी से किया दीदार, पति के हाथों तोड़ा व्रत
जौनपुर में शुक्रवार को पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व करवाचौथ पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। दिनभर निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की। शाम होते ही सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें छतों और बालकनियों पर चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार करती रहीं। जैसे ही आसमान में चांद की पहली झलक दिखाई दी, महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया। इसके बाद पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। देखिए तस्वीरें… व्रत संपन्न होते ही सोशल मीडिया पर करवाचौथ की रौनक देखने को मिली। वहीं, जिनके पति घर से दूर थे, उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए चांद और पति दोनों का दीदार किया और व्रत पूर्ण किया। करवाचौथ का यह पावन पर्व न केवल पारंपरिक आस्था और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि डिजिटल युग में रिश्तों के जुड़ाव और विश्वास की नई मिसाल भी पेश कर गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/txh5qU1
Leave a Reply