लखनऊ में रैपिडो ड्राइवर ने महिला को बीच रास्ते छोड़ा:गलत रास्ते पर ले जाने के विरोध में किया अभद्र व्यवहार, आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ में एक युवती ने सुशांत गोल्फ सिटी जाने के लिए रैपिडो ऐप से राइड बुक की। राइड के दौरान चालक गलत रास्ते में ले जाने लगा। जिसका युवती ने विरोध किया तो चालक दुर्व्यवहार करने लगा। इसके बाद विवेकानंद अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गया। घबराई पीड़िता ने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया। पीड़िता के मुताबिक 8 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे लखनऊ यूनिवर्सिटी से सुशांत गोल्फ सिटी जाने के लिए राइड बुक की। चालक युवती को पिक करने के बाद गलत रास्ते पर ले जाने लगा। युवती के संदेह होने पर उसने विरोध किया तो उससे अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद विवेकानंद अस्पताल के पास ही छोड़कर फरार हो गया। रास्ते में छोड़कर भागा आरोपी घटना से घबराई युवती ने परिजनों को सूचना दी। युवती का आरोप है कि ड्राइवर ने जानबूझकर गलत रास्ता पकड़ा। पीड़िता ने 9 अक्टूबर को थाना महानगर में शिकायत दी। मामले की जांच मिशन शक्ति टीम की एसआई दीप्ति, एसआई रश्मि सिंह और एसआई महेश कुमार शुक्ला को सौंपी गई। टीम ने ई-चालान ऐप से वाहन नंबर UP32LN8933 के आधार पर चालक का पता लगाया और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान एकतानगर पीजीआई निवासी चालक राहुल अग्निहोत्री (38) पुलिस से उलझने लगा और आक्रामक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और रैपिडो कंपनी से भी चालक के सत्यापन से जुड़ी जानकारी मांगी गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MBJsZ9d
Leave a Reply