जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का ऐलान, राज्यसभा चुनाव के लिए की 3 उम्मीदवारों की घोषणा, कांग्रेस से बातचीत जारी
जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. चौथी सीट के लिए नेकां की कांग्रेस से बातचीत जारी है. माना जा रहा है कि चौथी सीट भी कांग्रेस के खाते में जाना तय है. जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को राज्यसभा के चुनाव होने हैं.
श्रीनगर में नेकां मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित सम्मेलन में पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने उम्मीदवारों के नामों के घोषणा की है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने चौधरी मोहम्मद रमजान, शम्मी ओबेरॉय और सज्जाद किचलू के नामों पर मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा की उनकी पार्टी से अभी 3 नामों की घोषणा की गई है. पार्टी ने एक सीट के लिए अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है.
राज्यसभा की सीटों पर है फोकस
एक सवाल के जवाब में सागर के साथ मौजूद नेकां नेता और सीएम के उमर अब्दुल्ला के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला करना प्राथमिकता है, क्योंकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है. उन्होंने कहा कि बडगाम उपचुनाव के लिए बैठकों का दौर जारी है. उम्मीदवारों को लेकर भी बात चल रही है. फिलहाल पार्टी का फोकस राज्यसभा की सीटों पर है. जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार ही सीटें हैं.
बडगाम सीट क्यों है खास?
सीएम उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत मिलने के बाद बडगाम सीट छोड़ दी थी और गांदरबल सीट अपने पास बरकरार रखी थी. इसी वजह से बडगाम सीट को खास माना जा रहा है. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के वरिष्ठ नेकां नेता रमजान पिछले साल विधानसभा चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन से हार गए थे. वहीं, व्यवसायी से नेता बने ओबेरॉय पार्टी के कोषाध्यक्ष और सिख चेहरा हैं, जबकि पूर्व मंत्री और किश्तवाड़ से विधायक रह चुके किचलू पिछले साल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शगुन परिहार से हार गए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3t5lr4R
Leave a Reply