लखनऊ में छात्र को बॉयफ्रेंड ने मारा:चाकू लेकर दौड़ा, बहन को दी जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ के चिनहट इलाके में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की छात्रा ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। छात्रा का आरोप है कि उसके दोस्त की छोटी बहन के बॉयफ्रेंड अपने साथियों को बुला कर मारपीट की। चाकू से जान लेवा हमला किया। उसके साथ आई महिला दोस्त के साथ छेड़छाड़ की। दूसरे दिन मार्केट में जाकर भी मारपीट की। पीड़ित ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज करवाई है। बस्ती निवासी अनमोल पटवा लखनऊ के चिनहट में रहे कर रामस्वरूप युनिवर्सिटी में पढ़ाई करती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रात करीब डेढ़ बजे दोस्त की छोटी बहन का उसके बॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया। उसके बाद वो कई बार बेहोश हो गई। उसको अस्पताल ले जाने के लिए जब उसके पास पहुंची तो वहाँ पर उसके बॉयफ्रेंड ने अपने 5-6 साथियों के साथ झगड़ा करने लगा। वो लोग नशे के हालत में जान से मारने की धमकी दी। महिला दोस्त के साथ की छेड़छाड़ अनमोल ने बताया कि बॉयफ्रेंड के साथियों ने दोस्त पारूल से छेड़छाड़ की और मारने की धमकी दी। मंगलवार को मटियारी कंचन मार्केट में सामना लेने गए तो इन लोगो ने पीछे से हमला कर दिया। फिर चार पाँच बार चाकू से जान लेने की कोशिश की नियत से हमला किया। जिसके कारण कई जगह गंभीर चोटे आई है। घसीटा कर मेरी चैन भी छीन ली। जान से मारने की धमकी देते हुए वो बाइक से भाग गए। पीड़ित ने इस मामले में चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर