VIDEO: ‘तेरे इश्क में नाचेंगे…’, शादी में भाभी ने किया गजब का डांस; लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

VIDEO: ‘तेरे इश्क में नाचेंगे…’, शादी में भाभी ने किया गजब का डांस; लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ सिंगिंग से जुड़े होते हैं तो कुछ डांसिंग से तो कुछ स्टंट और जानवरों से जुड़े वीडियोज. ये वीडियोज न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करते हैं बल्कि हैरान-परेशान भी करते हैं. ऐसा ही एक डांसिंग वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक देसी महिला का डांस देखने को मिलता है. महिला ने एक शादी में’तेरे इश्क में नाचेंगे’ गाने पर ऐसा ठुमका लगाया कि देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का दिल खुश हो गया.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही डीजे पर गाना बजता है, साड़ी पहनी महिला डांस करना शुरू कर देती है. वो अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लेती है. महिला का कॉन्फिडेंस इतना कमाल का था कि वहां मौजूद लोग भी देखते रह गए. उसने बॉलीवुड स्टाइल में डांस करते हुए सबको तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. हालांकि कैमरे में नहीं दिखाया गया है, लेकिन यकीनन महिला का डांस देखकर लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में उसे कैद कर लिया होगा. उसके चेहरे के हाव-भाव और स्टेप्स देखकर ही लग रहा था कि वहां मौजूद लोगों ने खूब एंजॉय किया होगा. इस महिला का नाम छाया बताया जा रहा है.

1 करोड़ बार देखा गया वीडियो

इस धमाकेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर chhaya_2561 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘भाभी जी ने तो शादी की पूरी शान बढ़ा दी’, तो किसी ने लिखा है, ‘ये डांस देखकर दूल्हा-दुल्हन भी भूल गए होंगे कि शादी उनकी है’. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘भाभी जी का स्वैग देखते ही बनता है, शादी का माहौल ही बना दिया’. कुल मिलाकर सभी यूजर्स ने महिला के डांस की तारीफ ही की है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by @chhaya_2561

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yxvNf5Q